राजस्थान : दंपति पर तलवार से जानलेवा हमला करने का आरोपी 50 घंटे में गिरफ्तार
1 min read

झालावाड़ 9 अगस्त।थाना सुनेल पुलिस ने घात लगाकर दंपति पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक नफीस पठान पुत्र अब्दुल अजीज(35)निवासी उन्हेल थाना सुनेल को घटना के 50 घंटे के अंदर विशेष सर्च अभियान चलाया जा कर रोशन बाड़ी-उन्हेल-कान्दल खेड़ी के जंगलों से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 7 अगस्त को व्यापारी राजू धाकड़ व उसकी पत्नी संतोष बाई निवासी उन्हेल अपनी दुकान पर सो रहे थे।सुबह करीब 5:00 बजे घात लगाकर बैठा नफीस पठान तलवार से दोनों पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया।जिन्हें सीएचसी सुनेल में भर्ती कराया।हालत गंभीर होने पर एसआरजीएच झालावाड़ रेफर किया गया।हॉस्पिटल में दिए गए पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व देवेंद्र सिंह राजावत व सीओ अरुण शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में थाना सुनेल से अलग-अलग टीमें गठित की। गठित टीमों ने आरोपी की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी।आरोपी के जंगल में छिपे होने की सूचना पर ड्रोन कैमरा से पैदल-बाइक टीम के द्वारा रोशन बाड़ी-उन्हेल-कान्दल खेड़ी के जंगल में सर्च अभियान चला आरोपी नफीस पठान को गिरफ्तार किया गया।