बिहार : मुंगेर में एसटीएफ ने पकड़ा गन फैक्ट्री,तीन कुख्यात हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
1 min read
डेस्क,पटना:मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में टेटिया बम्बर ओपी के खपड़ा गांव में गुप्त सूचना मिलने के बाद पटना एसटीएफ की एसओजी 1 ने छापेमारी की। इस छापेमारी में एसटीएफ ने तीन कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।इस दौरान एसटीएफ ने 24 पिस्टल,03कारतूस,01लेथ मशीन सहित हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किया है।एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार हथियार तस्करों में सुरेंदर महतो,राहुल कुमार और संजय शाह है।गिरफ्तार हथियार तस्करों से एसटीएफ और स्थानीय पुलिस टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ टीम कई दिनों से इन तस्करों पर नजर रख रही थी। शुक्रवार को पुख्ता सुचना मिलते ही पटना से आकर एसटीएफ ने तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।