बिहार:जमुई में 24 घंटे के अंदर सड़क लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े,लूटी गई बाइक बरामद
1 min read
ब्यूरो जमुई:जमुई पुलिस हर वक्त चौकस और सजग रहकर विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।इसी कड़ी में बरहट थाना क्षेत्र के विशनपुर पुल के समीप हुए लूटपाट के मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताते चलें कि पिछले दिनों बरहट थाना क्षेत्र के बिशनपुर पुल के समीप अज्ञात बदमाशों ने धर्मपुर निवासी रूपेश कुमार के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।उक्त बातों की जानकारी देते हुए जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 18 मार्च को सुबह वेला में पीड़ित रूपेश कुमार के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि वे अपने घर से रिश्तेदार के यहां होली के मौके पर जा रहे थे।इसी दरम्यान बिशनपुर पुल के समीप एक एंबुलेंस की सहायता से ओवरटेक कर अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की।बदमाश उनका अपाची मोटरसाइकिल छीनकर जमुई की ओर भाग गए।पीड़ित रूपेश के बयान के आधार पर बरहट थाना में कांड संख्या 25/22 के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित छापेमारी की गई।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस के साथ राजा कुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया हैं।राजा कुमार ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल लूटने की बात को स्वीकार किया हैं।छापेमारी टीम ने राजा के निशानदेही के आधार पर उक्त लूट कांड में शामिल अन्य बदमाशों में छोटू कुमार पांडेय,रंजीत पांडेय,नीरज कुमार,अंकुश अमन को गिरफ्तार करते हुए लुटे हुए मोटर साइकिल को बरामद कर लिया हैं।पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई हैं।पुलिस की इस फौरी कार्रवाई से यह बात तो स्पष्ट हो गई हैं कि जमुई पुलिस सज्जनों के सम्मान के लिए और अपराध के शमन के लिए कृत संकल्पित नजर आ रही हैं।