बिहार:हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर ‘गिफ्ट’ देने के लिए भाजपा का धन्यवाद:सहनी
1 min read
पटना डेस्क:बीजेपी ने बोचहां विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बेबी कुमारी को टिकट देकर विकासशील इंसान पार्टी मुकेश सहनी को सबसे बड़ा झटका दिया है।एक तरफ मुकेश सहनी को झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ने की बात कही है।उन्होंने यह भी कहा है कि यह हक और अधिकार की लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है।हमारा संघर्ष जारी रहेगा।बीजेपी की ओर से बेबी कुमार को टिकट दिए जाने के बाद मुकेश सहनी ने ट्वीट किया- “निषाद समाज को एससी/एसटी का आरक्षण एवं अति पिछड़ों के आरक्षण को 15% बढ़वाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे।होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफे के लिए धन्यवाद।उनका यह निर्णय दर्शाता है कि हम निषाद समाज एवं पूरे अति पिछड़े समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं।यह हक और अधिकार के लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा।जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।”