अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में ‘हर घर नल का जल’ योजना के शत प्रतिशत आच्छादन हेतु विशेष अभियान
1 min read
पटना ब्यूरो।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा राज्य के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में ‘हर घर नल का जल’ योजना के तहत शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में विभागीय प्रधान सचिव,पंकज कुमार ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं,सहायक अभियंताओं तथा कनीय अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में कोई भी परिवार ‘हर घर नल का जल’ से वंचित न रहे।अभियान की समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव,अमृत लाल मीणा द्वारा दिए निर्देश के आलोक में ऐसे सभी टोलों की पहचान कर विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया जाना है।संबंधित प्रखंडों में कार्यरत कनीय अभियंता एवं संवेदक संयुक्त रूप से चिन्हित टोलों का स्वयं भ्रमण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक परिवार को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो।वर्तमान में राज्य में 26,843 ऐसे टोले चिन्हित हैं जहां हर घर नल का जल योजना छुटे हुए है या अधूरे है।इन टोलों में विभाग द्वारा अलग से योजनाएं कार्यान्वित की जा रही एवं छूटे हुए टोलों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु विभाग द्वारा सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया गया है।इस विशेष अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है ताकि सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में ‘हर घर नल जल’ का शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित किया जा सके।विभाग ने सभी कार्यपालक अभियंताओं एवं पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान के दौरान नल जल योजना की क्रियाशीलता, गृह जल संयोजन का आच्छादन,पेयजल संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण के साथ चापाकलों की मरम्मति का नियमित निगरानी करें,और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।साथ ही,लापरवाही बरतने वाले संवेदकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता,अधीक्षक अभियंता,कार्यपालक अभियंता,सहायक अभियंताओं के साथ सभी कनीय अभियंताओ,कुल 561क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने एक साथ भाग लिया।