बेटी की बारात देखने घर से बाहर गए पिता की सड़क हादसे में मौत,रोती-बिलखती लाडली की ग्रामीणों ने करायी शादी
1 min read
मोतिहारी(बिहार)।पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी है।दरवाजे पर गाजे बाजे के साथ बेटी की बारात पहुंचने वाली थी।लोग बारात का इंतजार कर रहे थे।उसी दौरान लड़की के पिता सड़क पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए और गंभीर रुप से जख्मी हो गए।जख्मी पिता को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उसके बाद शादी का माहौल गम में बदल गया,लेकिन ग्रामीणों ने जल्दबाजी में लड़की की शादी करा कर लड़की समेत बारात को वापस कर दिया।मृत व्यक्ति की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित चैता पंचायत के हसनाबाद गांव के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले मनोज साह के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार चैता पंचायत के मनोज साह की पुत्री की शादी मंगलवार को तय थी।घर में शादी की तैयारियां हो चुकी थी।देर शाम के समय घर वाले बारात का इंतजार कर रहे थे।दूल्हा बारात लेकर आ रहा था।घर से कुछ दूरी पर बैंड बाजा के साथ बारात पहुंची थी और लड़की के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी।उसी दौरान लड़की के पिता बारात देखने के लिए रोड पर आए थे तो वह एक अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए।उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृत मनोज साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्दबाजी में लड़का-लड़की की शादी करायी और बारात भी बिना खाए पिए लौट गई।पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दुल्हन के पिता की मौके पर ही मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के परिवार के द्वारा अभी तक कोई आवेदन थाना में नहीं मिला है।