शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला,एसीएस एस.सिद्धार्थ ने जारी किया पत्र
1 min read
पटना(बिहार ब्यूरो)।बिहार सरकार सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रही है।शिक्षकों को अब तक शिक्षकों को दूसरे जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता था।जिससे काफी परेशानी होती थी।शिक्षा विभाग ने पूर्व के निर्णय को बदल दिया है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में नया निर्देश जारी किया है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस.सिद्धार्थ ने शिक्षकों की सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर नया फैसला लिया है।इस संबंध में इन्होंने शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को पत्र लिखा है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस.सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण उनके वर्तमान पदस्थापना जिला में ही आयोजित की जायेगी।सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व सूचना दें।सेवा कालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का दिन में तीन बार बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनवाएं।बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण पूर्ण करने से संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करें।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से कहा है कि शिक्षकों की सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में इन प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करें।