पंजाब:नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली।नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीती रात उनसे इस्तीफा मांगा था।सिद्धू ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी के कहने पर अपना दो लाइन का इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है।इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति में यह तय हुआ था कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्षा कोई भी कदम उठा सकती हैं।इसी के तहत पांच राज्यों में कांग्रेस अध्यक्षों को हटाया गया है।बाकी राज्यों में भी जो काम नहीं कर रहे, उपर भी ऐसी ही कार्रवाई होगी।हालिया चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने करारी शिकस्त दी है।सिद्धू के नेतृत्व वाली कांग्रेस को पंजाब में सिर्फ 18 सीटों से संतोष करना पड़ा।नवजोत सिद्धू खुद भी अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव हार गए।सिद्धू से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी चुनावी हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।