हिलसा के एसडीएम ने जनता दरबार 9 लोगों की समस्याओं को सुना
1 min read

पटना ब्यूरो(बिहार)।शुक्रवार को दैनिक जनता दरबार में प्रवीण कुमार(भा.प्र.से)अनुमण्डल पदाधिकारी,हिलसा द्वारा 9 लोगों की समस्याओं को सुना गया।श्रीमती शांति देवी,पति उमेश साव,ग्राम-योगीपुर मोड़,थाना- हिलसा के द्वारा बताया गया कि दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाला को भरकर अवरूद्ध कर दिया गया है।अनुमण्डल पदाधिकारी,द्वारा दं.प्र.सं.की धारा 126 के तहत कार्रवाई किया गया।इसी प्रकार अन्य आवेदकों को सुना गया तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।