राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चकबंदी निदेशालय की समीक्षा बैठक हुई


●पांच जिलों के 329 राजस्व ग्रामों में जारी है चकबंदी का कार्य●
पटना ब्यूरो(बिहार)।शुक्रवार को राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में चकबंदी निदेशालय की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में राजस्व विभाग के सचिव जय सिंह और चकबंदी के निदेशक राकेश कुमार भी मौजूद थे।बैठक में पांच जिलों में जारी चकबंदी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।बताते चलें कि वर्तमान समय में भोजपुर,बक्सर,रोहतास,कैमूर जिलों के कुल 38 अंचलों में और गोपालगंज के कटिया अंचल में चकबंदी का कार्य चालू है।समीक्षा के दौरान चकबंदी निदेशालय द्वारा बताया गया कि बिहार में अबतक कुल 5413 राजस्व ग्रामों में चकबंदी का कार्य पूर्ण हो चुका है।इनके खतियान और अंतिम मानचित्र की डिजिटाइज प्रति पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है,जिसे भूअभिलेख पोर्टल पर विजिट कर देखा जा सकता है।वर्तमान में बिहार के 39 अंचलों के 329 राजस्व गांवो में यह जारी है।अपर मुख्य सचिव द्वारा निदेश दिया गया कि जारी चकबंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर यह सुनिश्चित किया जाये कि दखल चक के अनुसार हीं हो।सभी अभिलेखों की स्कैनिंग कर जनता के लिये उपलब्ध करवाया जाये तथा अंतिम अधिकार अभिलेख और अंतिम मुद्रण मानचित्र को अंचल अभिलेखागार और जिला अभिलेखागार को उपलब्ध करवाया जाये।अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि अनाधिसूचित राजस्व ग्रामों का यथा चकबंदी अधिकार अभिलेख और चकबंदी मानचित्र की स्कैनिंग कर विभागीय भू अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किया जाये।