बांका में श्रद्धालुओं से लदी गाड़ी पलटी,गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे 11 लोग जख्मी
1 min read
बांका ब्यूरो(बिहार)।बांका जिले में सड़क हादसे में 11लोग जख्मी हो गए।घटना आनंदपुर थाना और सुइया थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार की अहले सुबह घटित दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 महिलाओं समेत 11श्रद्धालु जख्मी हो गए।गंभीर रूप से जख्मी तीन महिला श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है।दुर्घटनाओं में जख्मी सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे।सवारी गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ है।वहीं गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रही एक महिला श्रद्धालु भी अलग हादसे में जख्मी हुई है।बांका के कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनिया गांव के समीप सवारी गाड़ी पलटने से गिरिडीह जिला के दस श्रद्धालु जख्मी हो गए।सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल श्रद्धालुओं में गिरिडीह के चतरो गांव निवासी दिनेश सिंह(45वर्ष),भवानी देवी(35वर्ष),सत्यम कुमार सिंह(8वर्ष),आरागोरा गांव की अनीता देवी(60वर्ष),बादीडीह गांव की सविता देवी(70वर्ष),यशोदा देवी(50वर्ष)व वीणा देवी(57वर्ष),बंगराकला गांव की चिंता देवी(50वर्ष)व विमला देवी(45वर्ष)और धाकरा गांव की लरमी देवी(60 वर्ष)शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार,बच्चों का मुंडन संस्कार व बाबाधाम में पूजा-अर्चना को लेकर सभी श्रद्धालु सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे।इसी दौरान नोनिया गांव के मोड़ पर चालक द्वारा संतुलन बिगड़ने से सवारी गाड़ी पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।वाहन पलटने से मौके पर अफरातफरी मच गयी।स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे।वहीं सभी जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।वहीं दूसरी ओर कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर गड़ुआ जंगल के समीप हुई कार दुर्घटना में धनबाद जिला के गोविंदपुर गांव निवासी कुमार अनिल की 55 वर्षीया पत्नी रेणु कुमारी(55वर्ष)गंभीर रूप से जख्मी हो गई।कार पर सवार श्रद्धालु गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे।कटोरिया रेफरल अस्पताल में सभी घायल श्रद्धालुओं का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस.डी.मंडल ने प्राथमिक उपचार किया।