रामगढ़ में दर्दनाक हादसा,सड़क किनारे सोहराय पर्व मना रहे लोगों को बेकाबू बोलेरो ने रौंदा,4 की मौत,20 घायल, मचा कोहराम
1 min read
रामगढ़ ब्यूरो(झारखंड)।रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई,जबकि 20 लोग घायल हो गए।दरअसल तेज रफ्तार बोलेरो ने सोहराय पर्व मना रहे डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचल दिया।जानकारी के अनुसार गोला से रजरप्पा मंदिर मुख्य मार्ग पर पिपराजारा गांव के पास देर रात यह हादसा हुआ।बताया जा रहा है कि पिपराजारा गांव निवासी धूमा मांझी के घर सोहराय पर्व को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।सभी लोग सड़क किनारे पर्व मना रहे थे,तभी तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने वहां मौजूद लोगों को कुचल दिया।इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।मृतकों में धूमा मांझी,उनकी पत्नी और बहू के अलावा पड़ोस में रहने वाला एक किशोर शामिल है।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।