सखी मंडल की दीदियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से हर्बल गुलाल का करे उपयोग:उपायुक्त
1 min read

नेशनल डेस्क:देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पलाश मार्ट आउटलेट का जागरूकता-सह-बिक्रि केन्द्र लगाया गया।जहां ऑर्गेनिक गुलाल,सरसों का तेल,घर सफाई हेतु फिनाइल आदि की बिक्री की गई।ज्ञात हो कि सखी मंडल की दीदियों द्वारा होली के अवसर पर इस बार भी बड़े पैमाने पर हर्बल गुलाल का निर्माण कर रही है,ताकि लोग कैमिकल वाले गुलाल की जगह हर्बल गुलाल का उपयोग करे। वही समाहरणालय परिसर में सखी मंडल की महिलाएं द्वारा प्राकृतिक उत्पादों से तैयार ऑर्गेनिक हर्बल गुलाल अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, जिसे पलाश मार्ट में उपलब्ध कराया गया है।सखी मंडल की दीदियों ने रंगों के इस पर्व को मनाने और साथ ही इससे आजीविका के वैकल्पिक साधन को तराशने का काम किया है।इसके अलावे उपायुक्त के निर्देशानुसार हर सप्ताह के सोमवार,मंगलवार,बुधवार को जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पलाश मार्ट का जागरूकता सह बिक्री केंद्र समाहरणालय परिसर में लगाया जाएगा।