झारखंड विधानसभा चुनाव में 4 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री,गढ़वा से भरेंगे हुंकार
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।गढ़वा में चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया है।बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज यानी गुरुवार को गढ़वा पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।गढ़वा हेलीपैड से सरमा सीधे कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर चेतना में पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।इस मौके पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को 11बजे गढ़वा आएंगे और यहां जनसभा करेंगे।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गढ़वा से झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी।सरकार बनने के बाद हेमंत सोरेन सरकार में जितने गलत कार्य हुये है,उसको सुधारने का काम किया जाएगा।प्रतियोगिता परीक्षा को स्वस्थ रूप से आयोजित करना,रोजगार उपलब्ध कराना,भ्रष्टाचार दूर करना और सभी घुसपैठियों को बाहर करना इस चुनाव का प्रमुख मुद्दा है।हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ रही है।हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही हम अपने चुनावी वादों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर देंगे।पहले की विवादित प्रतियोगिता परीक्षा को रद्द किया जाएगा और स्वस्थ रूप से आगे परीक्षा ली जाएगी।साथ ही झारखंड में जितने भी घुसपैठिये हैं,उन सब को कानून के रास्ते से बाहर किया जाएगा।हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।विशेष रूप से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था,यातायात, तमाम बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।