शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की सेवा का संकल्प लें:पुलिस महानिदेशक,राजस्थान
1 min read
•पुलिस शहीद दिवस पर जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम•
जयपुर ब्यूरो(राजस्थान)।पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने कहा कि देश के अमर शहीद पुलिस कार्मिकों के बलिदान से प्रेरणा लेकर सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए देश की सेवा का संकल्प लें।ये बात श्री साहू ने सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी(आरपीए)में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर कहीं।•राष्ट्र सेवा में शहीद देश के 216 पुलिस कार्मिकों का पुण्य स्मरण•पुलिस महानिदेशक श्री साहू ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूरे भारत में एक सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 20224 की अवधि में राष्ट्र सेवा में वीरगति प्राप्त करने वाले 216 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों के नाम वाचन करते हुए राजस्थान पुलिस परिवार की ओर से उन्हें भावांजलि अर्पित की।उन्होंने राजस्थान के शहीद पुलिस कर्मियों एएसआई रामचंद्र,एएसआई राम स्वरूप,हैड कास्टेबल चंदा कुमारी,हैड कांस्टेबल खुशीराम राजलवाल,हैड कांस्टेबल लहर चंद,हैड कांस्टेबल शीशराम,हैड कांस्टेबल सुखराम,हैड कांस्टेबल उमराव सिंह,हैड कांस्टेबल विनोद कुमार,कांस्टेबल भंवर लाल,कांस्टेबल धारा सिंह मीना,कांस्टेबल महेन्द्र राम,कांस्टेबल महिपाल,कांस्टेबल निरंजन सिंह,कांस्टेबल प्रवीण चंद्र,कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह,कांस्टेबल सुरेश मीना एवं कांस्टेबल थानाराम सहित देश के अन्य राज्यों के साथ बीएसएफ,सीआईएसएफ,सीआरपीएफ,आईटीबीपी, एसएसबी,फायर सर्विसेज-होमगार्ड्स तथा आरपीएफ के जवानों का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।•लद्दाख में 65 वर्ष पहले पुलिस जवानों के बलिदान को किया नमन•पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि 65 वर्ष पहले 21अक्टूबर 1959 के दिन लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।इन अमर जवानों की शहादत को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के लिए पूरे देश में हर पुलिस संगठन और संस्थान में प्रत्येक वर्ष 21अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि पुलिस के इन वीर जवानों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है,जो देशभर में पुलिस जवानों के समक्ष कर्त्तव्यनिष्ठा का अनुपम और अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद पुलिस कार्मिकों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर हुआ,परेड में पुलिस महानिदेशक श्री साहू ने सलामी लीं।पुलिस महानिदेशक श्री साहू एवं पूर्व डीजीपी अजीत सिंह ने आरपीए में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।शहीद स्मारक पर रिटायर्ड डीजीपी ओपी गल्होत्रा एवं एसपीएस श्रीवास्तव,एडीजी(ट्रेनिंग)अशोक राठौड़,आईबी के ज्वॉइंट डायरेक्टर रमाकांत शर्मा,सीबीआई के डीआईजी अशोक कुमार,एडीजी एवं आरपीए के निदेशक एस.सेंगाथिर,जयपुर के एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कुंअर राष्ट्रदीप सिंह एवं रिटायर्ड एएसआई पृथ्वी सिंह सहित पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर डीजीपी(एसीबी)रवि प्रकाश मेहरड़ा,डीजीपी(साइबर अपराध एवं एससीआरबी)हेमंत प्रियदर्शी के अलावा एडीजी,आईजी एवं डीआईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों सहित आईपीएस,आरपीएस एवं अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी और गणमान्य जन मौजूद रहे।आरपीए में कार्यक्रम के बाद जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस स्मारक पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहां पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियो और पुलिसकर्मियों ने भी शहीद पुलिस कार्मिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।