जमुई:पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल की प्रथम पुण्य तिथि 15 को

जमुई कार्यालय।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत अर्जुन मंडल की प्रथम पुण्य तिथि 15 अक्टूबर को उनके पैतृक निवास खैरा प्रखंड अंतर्गत प्रधानचक गांव में मनाई जाएगी।स्व.मंडल के सुपुत्र सह प्रसिद्ध समाजसेवी सुबोध कुमार मंडल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 15अक्टूबर को निर्धारित पुण्य तिथि समारोह में कई राजनेता , जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे और उनकी छवि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावांजलि देंगे।श्री मंडल ने आगे कहा कि प्रधानचक गांव में स्थित उनके स्मारक स्थल पर इसी दिन उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उसका विधिवत अनावरण किया जाएगा।उन्होंने स्नेही जनों से आग्रह करते हुए कहा कि 15 अक्टूबर को भारी संख्या में जुटकर प्रधानचक गांव आवें और पुण्य तिथि समारोह को सफल बनावें।