शिवहर में 285 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार
1 min read
पटना ब्यूरो (बिहार)।शिवहर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में 285 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।इस दौरान एक कार व एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है।बताते चलें कि पिपराही थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से उक्त गिरफ्तारी की गई हैं।इस छापामारी में इंस्पेक्टर हीरालाल राम,दरोगा ओमप्रकाश यादव,सुदामा कुमार,निकिता कुमारी व अन्य मौजूद कर्मी शामिल थे।इस आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक रणधीर कुमार सिंह ने दी।उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग अवैध शराब के निर्माण और कारोबार को खत्म करने के लिए कृत संकल्पित हैं,जिसे लेकर निरंतर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाती रही हैं।