मध्यप्रदेश : थाना कोलगवां पुलिस द्वारा की गई अंधी हत्या का खुलासा,लड़के की चाहत में की गई थी हत्या
1 min read
सतना(म.प्र.)।पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही।घटना विवरण- 13/03/22 को सूचना मिली कि हनुमान नगर नई बस्ती संजय गुप्ता के किराए के मकान में एक महिला की कई दिन पुरानी लाश मिली है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए एवं पहुंचकर घटना स्थल एवं लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया,जिसे देखने से लगभग 7-8 दिन पुराना शव प्रतीत हो रहा था।शव को तत्काल जिला अस्पताल सतना शव गृह भेजा गया,एवं थाना में कांड संख्या- 28/22 कायम कर मृतका अज्ञात होने से तत्काल मृतका की पहचान हेतु जिले एवं आसपास के जिलों में मैसेज कराया गया,जो थाना कोतवाली सतना में 11/03/22 को दर्ज गुमशुदा की हुलिया एवं पहनावा मिलान होने से फरियादी अविनाश चौधरी निवासी राजेंद्र नगर से शव की पहचान कराई गई। जिसने कपड़ो एवं हुलिए के आधार पर उक्त शव अपनी पत्नी का होना वताया साथ ही ये भी बताया कि उसके साथ 04 माह का लड़का अभिराज भी था।पुलिस द्वारा शव का पी एम कराने के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया गया,प्रथम दृष्टिया मृतका की मृत्यु किसी अज्ञात ब्यक्ति द्वारा हत्या करना एवं बच्चे का अपहरण कर ले जाना प्रतीत होने से थाना में अपराध क्र.414/22 धारा 302,201,363,120-बी भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों एवं मृतिका के 04 माह के पुत्र की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अलग-अलग टीम का गठन करते हुए साइबर सेल के सहयोग से हर संभावित स्थानों पर दविश दी गयी एवं संदेही के तौर पर गौरव सिंह सिसोदिया निवासी महुआ बस्ती जो इलाहाबाद में ईटा भट्टठा में काम करता है जिसे पकड़कर बारीकी से पूछताछ की गई।जिसने बताया कि 5-6 माह पहले मेरी बात सुधा गोले निवासी घरौला मुहल्ला शहडोल से होने लगी सुधा के पति का देहांत हो चुका है।सुधा के 02 बच्चें हैं हम दोनों शादी करने वाले थे,सुधा बोली कि मेरी बहन अर्चना के दो बच्ची है व उसने परिवार नियोजन करवा लिया था।उसके बाद वह लड़के की चाहत में पुनः परिवार नियोजन खुलवाया जिसके बाद उसके पेट मे 07 माह का बच्चा था जो खराब हो गया है,सुधा बोली कि मेरी बहन के लिए एक बच्चे की ब्यवस्था करो तो मै अनाथालय एवं जिला अस्पताल में तलाश किया जो बच्चे की ब्यवस्था नही हो पाई तो सुधा गोले ने उमेश शर्मा से बात किया तो उसने बोला कि बच्चे की व्यवस्था कर दूंगा पर जिला अस्पताल में भर्ती होने पड़ेगा और 30 हजार रु देना पड़ेगा,तो मै अपने साथी लवकुश बेलदार एवं सतीश उर्फ सनी के साथ नई बस्ती गए एवं संजय गुप्ता के मकान में दो कमरा किराए से लिये फिर 03/03/22 को मैं लवकुश, सतीश उर्फ सनी,उमेश शर्मा व सुधा गोले तथा सुधा का भाई विष्णु प्रताप मिलकर बच्चा प्राप्त करने के लिए अर्चना गोले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया व जब उमेश शर्मा से बच्चे की ब्यवस्था नही हो पाई तो उमेश शर्मा ने बच्चे की व्यवस्था के लिए गौरव सिंह को कहा।सुधा गोले ने भी गौरव सिंह पर बच्चे के लिए दवाब बनाया की बच्चे की कही से व्यवस्था करो नही तो मेरा तुम्हारा संबंध खत्म हो जाएगा। तब सुधा गोले व उमेश शर्मा के कहने पर गौरव सिंह ने अपनी पुरानी परिचित मृतका क्रेशनी चौधरी के 04 माह के लड़के को मृतका क्रेशनी से छीनने की योजना सभी के साथ मिलकर बना ली तथा समाज मे इस बात का प्रचार प्रसार कर दिया कि 05/03/22 को अर्चना गोले को लड़का हुआ है। 05/03/22 को गौरव सिंह ने क्रेशनी चौधरी निवासी राजेन्द्र नगर कोतवाली को जिसके पास 04 माह का बच्चा था,उसे फोन कर के बस स्टैंण्ड बुलवाया तो केशनी चौधरी अपने बच्चे के साथ आई तो मैं ओर सुधा गोले बस स्टैण्ड गए एवं केशनी को अपने साथ नई बस्ती किराए के मकान में लाएं।हम सभी लोग मिलकर प्लान बनाये की केशनी के चाय में नशा की गोली मिलाकर देने से बेहोश हो जाएगी तो बच्चा लेकर बस स्टैण्ड जहां अर्चना इंतजार कर रही हैं उनको दे देगें।तब लवकुश ने चाय बनाया और उसमें लवकुश एवं गौरव ने मिलकर बेलन से 19 नशे की गोली पीसकर मिलाकर चाय पिलाया जब क्रेशनी बेहोश हो गयी तो गौरव,सतीष उर्फ सनी,लवकुश बेलदार,ब्रिष्णु प्रताप ने मिलकर क्रेशनी का गला दवाकर मार डाला और सुधा गोले तथा लवकुश बेलदार क्रेशनी का 04 माह का बच्चा लेकर सनी बेलदार के मोटरसाइकिल से बस स्टैण्ड पहुँचे एवं वहां पूर्व से इंतजार कर रहे उमेश शर्मा की मौजूदगी में अर्चना को बच्चा दे दिया एवं सुधा,अर्चना तथा लवकुश बच्चे को लेकर रीवा चले गए तथा समाज मे यह बात फैला दी कि अर्चना का लड़का सीरियस है जिसे रीवा रेफर किया गया है।रीवा में अर्चना के ससुराल वालों के आने पर बच्चे को देखकर उसे लेने से यह कहकर इंकार किया कि यह बच्चा अभी का जन्मा नही है।तब सुधा गोले ने ट्रेन से ले जाकर बच्चे को कटनी में लावारिस छोड़ दिया जो एक जिम्मेदार महिला द्वारा उस बच्चे को उठाकर पुलिस को सुपुर्द किया गया।जो बच्चा वर्तमान में स्वस्थ हालत में शिशु ग्रह कटनी में है।अर्चना एवं सुधा द्वारा नया बच्चा (लड़का)प्राप्त करने के लिए 102000रु गौरव सिंह को तथा 7000रु उमेश शर्मा को दिया गया।जो पैसे आरोपियों द्वारा खर्च कर दिए गए हैं। प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु अलग-अलग टीम इलाहाबाद, शहडोल,कटनी,नागौद एवं रामनगर भेजी गई थी।प्रकरण के सभी आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या करना स्वीकार किया,सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।गिरफ्तार आरोपी(1)उमेश शर्मा,पिता गिरधारी लाल शर्मा 40 वर्ष निवासी नई बस्ती कोलगवां(2)लवकुश बेलदार,पिता भूपेंद्र बेलदार 19 वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला नागौद(3)सतीष उर्फ सनी,पिता राजेश बेलदार 19 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला नागौद(4)सुधा गोले पति स्व. राजभान गोले 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल(5)अर्चना पति बृजेश गोले 26 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल(6)गौरव सिंह पिता विष्णु सिंह सिसोदिया 23 वर्ष निवासी महुआ बस्ती(7)विष्णु प्रताप पिता रामकुमार सोलंकी 20 वर्ष निवासी चौरसिया मोहल्ला रामनगर हैं।सराहनीय भूमिका-निरीक्षक डीपी सिंह चौहान,केएन मिश्रा,नेहा ठाकुर,शैलेन्द्र पटेल,विजय त्रिपाठी,प्र आर बृजेश सिंह,वाजिद खान,रमाकांत तिवारी,अंकित सिंह बघेल,आर कमलाकर सिंह,दिलीप दुवेदी,विपिन सोंधिया,उपेश पाठक,अनिल दुवेदी,सै ओमप्रकाश दुवेदी,साइबर सेल प्रभारी-उप निरीक्षक अजीत सिंह,सउनि दीपेश पटेल एवं टीम।थाना प्रभारी जसो उप निरी पवन राज,थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरी संदीप चतुर्वेदी,थाना प्रभारी धारकुंडी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे,आर धर्मेंद्र,अर्पित,कमलेश,महीप सिंह उचेहरा शामिल थे।