मुख्य सचिव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
1 min read
जमुई कार्यालय।बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव,बिहार अमृत लाल मीणा के द्वारा मंगलवार को 11बजे अपराह्न से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।इस दौरान मुख्य सचिव ने कार्यों की समीक्षा के साथ साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी,जमुई अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक में भाग लिया।मुख्य सचिव ने क़ृषि विभाग,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,सहकारिता विभाग,पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,लघु जल संसाधन विभाग,पंचायती राज विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,गन्ना उद्योग विभाग तथा जल संसाधन विभाग आदि के आंकड़ो से रूबरू हुए और कार्यों में तीव्र गति लाने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया।उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का पाठ पढ़ाया।उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और प्रदेश के बदलाव में अहम भूमिका निभाएं।जिला पदाधिकारी ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारी को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नही किया जायेगा।उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वन प्रमंडल पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला क़ृषि पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।