नकारात्मक राजनीति व दुष्प्रचार से बिहार की छवि खराब करना चाहते हैं लालू-तेजस्वीःमंगल पांडे,मंत्री
1 min read
कोलकाता में डॉक्टर बेटी के रेप मामले में लालू-तेजस्वी की जुबान क्यों नहीं खुलती है?
पटना/बिहार।बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि नकारात्मक राजनीति व अपराध को लेकर दुष्प्रचार कर लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव बिहार की छवि को खराब करना चाहते है।दरअसल भ्रष्टाचार के कई मामलों के सजायाफ्ता लालू यादव की एक पहचान अफवाह मास्टर की भी है।दुष्कर्म-दुष्कर्म की रट लगाने वाले लालू यादव की जुबान कोलकाता में डॉक्टर बेटी के रेप कांड पर क्यों नहीं खुलती है?पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों की पिटाई के विरोध में राजद ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों नहीं किया?श्री पाण्डेय ने कहा कि लालू यादव यह नहीं भूलें कि उनके ही शासनकाल को पटना हाइकोर्ट ने जंगल राज कहा था।15 साल के राजद के शासनकाल में बिहारियों को दूसरे राज्यों में अपनी पहचान छुपानी पड़ती थी।बिहार से बाहर बिहारियों को अपमान सहना और ताने सुनने पड़ते थे।राजद के शासनकाल में अपराधियों के खुलेआम तांडव से लोग सहमे और दहशत में रहते थे।घरों से निकलना दूभर था।बिहार की सीमा में ट्रेन के प्रवेश करते ही लोग बोगी के खिड़की,दरवाजे बंद करने लगते थे।फिरौती के लिए अपहरण के भय से हजारों इंजीनियरों,डॉक्टरों और व्यवसायियों को बिहार से पलायन करना पड़ा था।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन और कानून का राज है।बालू,शराब माफियाओं समेत अन्य अपराधियों का जब नकेल कसा जा रहा है तो लालू,तेजस्वी और उनकी पार्टी राजद के लोग परेशान हो रहे हैं।राजनीतिक फायदे के लिए बिहार के विकास में अवरोध डालना और सरकार को बदनाम करना राजद व लालू-तेजस्वी का मकसद है।