जमुई जिला ने आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया
1 min read
जमुई कार्यालय।आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार राज्य में 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान राज्य स्तर से जमुई जिले के लिए 18316 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया।उक्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा(भा.प्र.से.)के द्वारा आयुष्मान योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया था।इस अभियान के तहत जमुई जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर,प्रखंड एवं अंचल स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी।
जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं लगातार पर्यवेक्षण तथा विस्तृत माइक्रोप्लान के कारण इस अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य 18316 के विरुद्ध कुल 7596अर्थात 41.03% लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाकर जमुई जिला ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।