जमुई:निजी लॉज में घुसकर बदमाशों ने की गोलीबारी बाल-बाल बचे छात्र
1 min read

जमुई ब्यूरो।जिला मुख्यालय के आदर्श थाना जमुई के कल्याणपुर स्थित एक निजी लॉज में घुसकर चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी।जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।कहते हैं की मौके पर मौजूद छात्र को गोली नहीं लगी नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।गोलीबारी की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद पीड़ित छात्र से बात कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए।साथ ही पीड़ित को आरोपी बदमाश की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

