जमुई में नक्सलियों के नाम पर चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
1 min read
जमुई ब्यूरो।सिकंदरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिर्चा सरकारी स्कूल के पास से चिकित्सक से नक्सली के नाम पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के बिठलपुर निवासी तनकु तांती का पुत्र रंजीत तांती तथा सीताराम यादव का पुत्र बबलू यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों अपराधी द्वारा नक्सली होने का हवाला देकर लोगों से रंगदारी वसूलने का काम किया जाता था।बताया जाता हैं कि वहीं कुछ दिन पहले ही दोनो के द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले चिकित्सा डॉ.सदानंद साह से तथाकथित द्वारा नक्सली पोस्टर चिपकाकर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी।जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा सिकंदरा थाने में आवेदन दिया गया था।