रांची:सीबीआई ने एचईसी हेड क्वार्टर में फाइलों को खंगाला,मची हड़कंप
1 min read
Oplus_131072
रांची ब्यूरो।सीबीआई की टीम आज शनिवार को धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय पहुंची।दो गाड़ी में सवार होकर सीबीआई की पांच सदस्य टीम एचईसी के मुख्य कार्यालय में करीब दो घंटे तक कागजात खंगाले।इसके बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गयी।सीबीआई की टीम किस मामले को लेकर एचईसी मुख्यालय पहुंची थी,यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम फिर से एचईसी मुख्यालय आ सकती है।बता दें कि सीबीआई की टीम जब मुख्यालय पहुंची तो उस समय एचईसी के कोई भी सीनियर अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं थे।