रांची में सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न

रांची ब्यूरो।पूरे अकीदत व एहतराम के साथ वर्ष2024 के मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने का निर्णय,सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के तत्वावधान में कमिटी के प्रधान कार्यालय मधुबन मार्केट मेन रोड रांची में कमिटी के सरपरस्त मो.सईद की सरपरस्ती व कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के मुहर्रम के जुलूस निकाले जाने से सम्बन्धित आवश्यक बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।जिसमें तीनों प्रमुख खलीफा क्रमशःधवताल अखाड़ा के पप्पू गद्दी खलीफा, इमाम बख्श अखाड़ा के मो.महजूद खलीफा,लीलू अली अखाड़ा के मो.सजाद खलीफा के साथ साथ तीनों प्रमुख अखाड़े के अधीन आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा एवं पदाधिकारी, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण बैठक में मुख्य रूप से भाग लिए एवं सर्वसम्मति से इस वर्ष 2024 के मुहर्रम का जुलूस पूरे अकीदत व एहतराम से तथा आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चांद नजर आ जाने के बाद मुहर्रम से सम्बंधित तमाम कार्यक्रम पूर्व की तरह प्रत्येक अखाड़े व इमामबाड़े में आयोजित किए जाएंगे।

