कल्पना सोरेन के गढ़वा पहुंचते ही हुआ जोरदार स्वागत
1 min read
रांची ब्यूरो(झारखंड)।झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी सह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कल्पना सोरेन एक दिवसीय दौरे पर आज गढ़वा पहुंची।शहर के कल्याणपुर स्थित बिरसा मुंडा हैलीपेड पर हेलीकाप्टर से उतरते ही उनका भब्य स्वागत किया गया।मंत्री मिथलेश ठाकुर, डीसी शेखर जमुवार,एसपी दीपक पाण्डेय सहित जिले के जेएमएम के नेता व कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर उनका जोरदार स्वागत किया।मुख्य पड़ाव विधानसभा चुनाव है-कल्पना सोरेन मंत्री मिथलेश ठाकुर के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जिस तरह से लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ है।वह अब आगामी विधानसभा मे काम करेगा।साथ में उन्होंने कहा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है निश्चित रूप से उसका फायदा हमे आगामी विधानसभा मे देखने को मिलेगा।आगे कहा कि अभी तीन चार महीनों मे बहुत काम करना है।कई योजना धरातल पर है।हेमंत सोरेन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें झूठे मुकदमा में फसा कर जेल भेजा गया है जो पूर्णरूपेण गलत है। सीता सोरेन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं।