पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस,अब तक 15 यात्रियों की मौत,60 घायल,राहत बचाव कार्य जारी


कोलकाता ब्यूरो(पश्चिम बंगाल)।पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के समीप एक बड़ा रेल हादसा हो गया है।कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है। कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पलट गई हैं।अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई है।जबकि 60 यात्रियों के घायल होने की खबर है।वहीं घायलों की संख्या देखे तो मरने वालों के आंकड़े में अभी औऱ वृद्धि हो सकती है।वहीं रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।न्यू जलपाईगुड़ी से रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए है।बता दें कि सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के समीप फांसी देवा के समीप सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई।एक ही ट्रैक पर पीछे से आ रही मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी।कंचनजंगा एक्सप्रेस आउटर सिग्नल के पास रुकी हुई थी।जिस जगह यह हादसा हुआ वह ग्रामीण इलाका है।स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की।उसके बाद रेलवे और पुलिस महकमा भी एक्टिव हुआ।यह हादसा रंगापानी स्टेशन के समीप हुआ है।●सीएम ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख●इस घटना के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर ट्रेन हादसे में दुख जताया है।उन्होंने लिखा कि दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली।स्तब्ध हूं।हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है।कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गयी है।बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए टीमें घटनास्थल पर भेजी गयी हैं।डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है।●राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री पहुंचे●रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए हैं।हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री ने संबंधित रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली है।नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों को उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया।पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।मेडिकल और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।