प्रधानमंत्री के सलाहकार बने झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित खरे

रांची/नई दिल्ली ब्यूरो।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल चल रहा है। 9 जून को उन्होंने शपथ ली है। कामकाज का दौर शुरू हो गया है।नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम शुरू करते ही उन्होंने अधिकारियों की टीम भी बनाई है।जिसमें झारखंड के एक आईएएस अधिकारी को बड़ी दायित्व मिली है।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है।जिसमें झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी को उन्होंने अपने कार्यालय में सलाहकार नियुक्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार इस बार पीएम मोदी ने झारखंड के अमित खरे को नियुक्त किया है,उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए हुई है।अमित खरे 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।रघुवर सरकार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस झारखंड आए थे।लेकिन कुछ वर्ष बाद उन्हीं के शासनकाल में वापस दिल्ली लौट गए। उन्हें वित्त विभाग का दायित्व दिया गया था।झारखंड में वित्तीय अनुशासन लाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में हिमाचल प्रदेश कैडर के तरुण कपूर को भी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।केंद्रीय संगठन में नियुक्ति संबंधि समिति ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।●प्रधानमंत्री की पसंद हैं अमित खरे●अपनी प्रशासनिक गुणवत्ता और क्षमता की वजह से अमित खरे ने खूब नाम कमाया है। लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले का उद्वेदन भी अमित खरे ने किया था।झारखंड सेकेंडरी प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अमित खरे शिक्षा विभाग में सचिव बने।नई शिक्षा नीति को अंतिम रूप देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। सेवानिवृत्ति यानी 60 साल की उम्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त कर लिया।एक बार फिर उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार के रूप में हुई है।उन्हें सचिव स्तर का दर्जा दिया गया है।