दुमका लोकसभा चुनाव: सीता और नलीन कल करेंगे नामांकन,जुटेंगे कई दिग्गज, नॉमिनेशन के बहाने शक्ति प्रदर्शन
1 min read

रांची(झारखंड)।संथाल परगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा सीट पर चुनाव अंतिम चरण में यानी 1 जून को है।धीरे धीरे संथाल परगना प्रमंडल में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है।दुमका लोक सभा की बात करें तो बुधवार तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नॉमिनेशन नहीं किया गया है। 7 प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए नाजीर रशीद जरूर खरीदा है,लगता है सभी प्रत्याशी शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं।-सीता सोरेन और नलीन सोरेन कल करेंगे नामांकन-10 मई को दुमका लोक सभा सीट के लिए बीजेपी और झामुमो प्रत्याशी द्वारा नॉमिनेशन किया जाएगा।बीजेपी से शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रबधू सीता सोरेन मैदान में है तो झामुमो से शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं।दोनों ही प्रत्याशी 10 मई को नॉमिनेशन करेंगे।नॉमिनेशन के बाद जनसभा भी होगी।10 मई को दुमका में एनडीए और इंडी गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटान होगा।एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में शहर के यज्ञ मैदान में जनसभा होगी।बीजेपी मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने बताया कि नॉमिनेशन और जनसभा की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है।उन्होंने कहा कि यज्ञ मैदान में आयोजित जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता संबोधित करेंगे।दुमका के बाद राजनाथ सिंह गोड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे।इंडी गठबंधन के प्रत्याशी नलीन सोरेन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दुमका आएंगे।झामुमो नेता शिबा बास्की ने बताया कि नामांकन के बाद आउटडोर स्टेडियम में जनसभा होगी।जिसे सीएम चंपाई सोरेन,कल्पना सोरेन सहित घटक दल के कई नेता संबोधित करेंगे।दुमका के बाद सीएम औऱ कल्पना सोरेन राजमहल के लिए रवाना हो जाएंगे,जहां पार्टी प्रत्याशी बिजय हांसदा के नॉमिनेशन में शामिल होंगे।10 मई को दुमका की धरती पर एनडीए और इंडी गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं का महाजुटान होगा।एक तरह से कहा जाए तो नॉमिनेशन के बहाने शक्ति प्रदर्शन होगा।सबसे बड़ी बात सोरेन परिवार की दो बहु सीता सोरेन और कल्पना सोरेन दुमका की धरती पर रहने के बाबजूद अलग अलग मंच पर नजर आएंगी।इस चुनावी समर में जेठानी और देवरानी क्या एक दूसरे पर शब्दबाण चलाएंगी,यह देखना काफी दिलचस्प होगा।