छह दिनों तक संजीव औऱ जहांगीर से ईडी करेगी पूछताछ,पीएमएलए कोर्ट ने दी मंजूरी


रांची(झारखंड)।ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को सोमवार की देर रात गिरफ्तार करने के बाद आज मंगलावर को कोर्ट में पेश किया। एजेंसी ने रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट से संजीव लाल और जहांगीर से पूछताछ करने के लिए दस दिनों की रिमांड मांगी है।जिस पर कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी।बता दें कि सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में आलमगीर आलम के पीएस के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 35 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किया गया था।जिसके बाद संजीव और जहांगीर को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।वहीं नोट गिनने के लिए बैंक के अधिकारियों को बुलाया गया था।साथ ही कैश वैन भी जहांगीर के ठिकाने पर लाई गई थी।वहीं जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से कई दस्तावेज, मोबाइल फ़ोन और नगद बरामद किया गया था।जिसकी जानकारी जुटाने की कोशिश ईडी के अधिकारी कर रहे है।साथ ही जहांगीर के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच कर उसका डेटा रिकवर करने का काम किया जा रहा है।