जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्यनजर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

रेवाड़ी/हरियाणा।पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन(भा.पु.से.)के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर ‘चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में जिला पुलिस लाइन पुलिस में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पुलिस सभी अधिकारी/कर्मचारियों को हरियाणा पुलिस अकादमी के प्रशिक्षकों द्वारा चुनावी प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर पवन कुमार, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन से प्रशिक्षक एसआई रमेश कुमार,एसआई रामनिवास,एसआई नरेश कुमारी,एसआई विश्वजीत, एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव के पूर्व की तैयारियों,आचार संहिता का महत्व एवं प्रभावशाली पोलिंग बूथ का निरीक्षण, क्रिटिकल पोलिंग बूथ,तथा वोटिंग,मतगणना इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा पुलिस की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया की आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद प्रत्येक विभाग चुनाव आयोग के अधीन कार्य करता है।पुलिस भी अपना प्रत्येक कार्य चुनाव आयोग के अधीन ही करती है।चुनाव के समय एक पुलिस अधिकारी को निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पोलिंग बूथ पर पुलिस की ड्यूटी,मतदान के दिन और मतदान के बाद सुरक्षा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर पवन कुमार ने बताया की राज्य पुलिस अकादमी के विशेषज्ञों की देखरेख में चल रहे इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला से जिला पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण,निर्भीक एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने में काफी मदद मिलेगी।ताकि चुनावी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

