करौली जिले में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई,20 हजार रुपये के इनामी बदमाश धारा सिंह गुर्जर को पहाड़ों में करीब 1 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा


लूट व हत्या के दो मामलों में था वांछित
जयपुर/करौली।करौली जिले के मंडरायल थाने में दर्ज लूट एवं सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाने में हत्या के मामले में वांछित बदमाश धारा सिंह गुर्जर पुत्र राम सिंह(40)निवासी विसूरी थाना मामचारी जिला करौली को डीएसटी द्वारा चंदेलीपूरा की घाटी में करीब 1 किलोमीटर पीछा कर दबोच लिया।एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि लूट के मामले में 2 साल से फरार थाना मंडरायल के टॉप टेन में वांछित बदमाश धारा सिंह गुर्जर पर 20 हजार का इनाम घोषित है।शनिवार को जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई धारा सिंह अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश के लिए निकले थे।इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चंदेलीपुरा की घाटी में धारा सिंह गुर्जर अपने साथियों के आने के इंतजार में बैठा है।
सूचना पर जिला स्पेशल टीम तुरंत मौके पर पहुंची।टीम को देख एक पत्थर पर बैठा धारा सिंह उठकर उबड़ खाबड़ पहाड़ की तरफ भागने लगा।जिसका टीम ने पीछा किया।बदमाश का लगातार पीछा कर रहे कांस्टेबल नेमीचंद एवं नमो नारायण ने करीब 1 किलोमीटर बाद उसे दबोच लिया।एसपी उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धारा सिंह डकैत बैजनाथ,देशराज एवं रामलाल गुर्जर निवासी छान जिला सवाई माधोपुर की गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है।यह डांग क्षेत्र एवं खनन क्षेत्र में खानों से एवं वन विभाग,पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत कराए गए निर्माण कार्यों को रोक कर अवैध चंदा वसूली का अपराध करता है।