बांका में बम धमाके में चार मासूम जख्मी


बांका(बिहार)।सूबे बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में बम फटने से चार मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी जख्मी बच्चों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के उपरांत सभी को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।उक्त घटना की सूचना के बाद धोरैया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।बताया जाता है कि एक घर में बम बनाया जा रहा था जहां चार बच्चे खेल रहे थे।इसी दौरान अचानक बम के बिस्फोट करने से चारों बच्चे चपेट में आने से जख्मी हो गए।आपको बता दें कि फिलहाल पुलिस बम फटने के सही कारणों को लेकर छानबीन कर रही है।घटना शुक्रवार देर शाम की है।मिली जानकारी के मुताबिक बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के अहिरो गांव में अचानक बम बिस्फोट से चार मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है घर में बम बनाने के दौरान बम बिस्फोट कर गया।उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अहीरों गांव में एक घर के सामने मोहम्मद इस्माइल अंसारी के 7 वर्षीय पुत्र कुर्बान व 10 वर्षीय मुस्तफा और मोहम्मद सद्दाम के पुत्र 5 वर्षीय सनल्लाह एवं मोहम्मद अशी शहनाई के 7 वर्षीय पुत्र अब्बू अलीफा सभी चारों बच्चे खेल रहे थे।अचानक उक्त स्थान पर एक बम बिस्फोट कर गई।जिसमें चारों बच्चे चपेट में आकर गंभीर रूप से लहूलुहान होकर जख्मी हो गए।बम फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे।जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी को धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।वहीं धोरैया अस्पताल में सभी का इलाज करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चारों बच्चों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है।जिसमें से दो बच्चों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही हैं।