गोपालगंज में 10 वर्षीय छात्र की दोस्तों ने गला रेतकर की हत्या,इलाके में तनाव


पटना(बिहार)।गोपालगंज जिले से एक हैरान करनेवाली कत्ल की वारदात सामने आयी है।बच्चों के मामूली विवाद में दोस्तों ने अपने सहपाठी की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।ये घटना बुधवार की शाम उचकागांव थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव की है।10 वर्षीय छात्र विजय कुमार की कत्ल का आरोप उसके दोस्तों पर लगा है।वहीं,बचाने पहुंचे गांव के अधेड़ को भी चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।बुधवार की शाम हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक किशोर की पहचान विजय कुमार के रूप में की गयी है,जो विमल चौधरी का पुत्र था।●घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति●वहीं,गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ परमेश्वर बैठा बताये गये हैं।घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।सूचना पाकर पहुंची उचकागांव,मीरगंज, कुचायकोट और फुलवरिया थाने की पुलिस के अलावा हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता कैंप किए हुए हैं। बताया जाता है कि विजय कुमार और पड़ोस के रहने वाले आरोपी किशोर दोनों दोस्त थे।जगरनाथा गांव में एक निजी विद्यालय में कक्षा चौथी के छात्र थें।बुधवार को किसी बात को लेकर स्कूल में ही मारपीट हुई।उसके बाद जब घर पहुंचे तो दोनों साथ में साइकिल से नहर की तरफ गये,जहां विजय कुमार की चाकू से उसके साथियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को शव को कब्जे में लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।दूसरी तरफ घटना के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।