जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी को चाय पिलाने के सपने को लेकर पहुंचे मुजफ्फरपुर से मुकेश सहनी


पटना(बिहार)।जमुई जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सभा आज होने वाली है।उनके चाहने वाले मुजफ्फरपुर के अशोक साहनी,जो कि चाय बेचकर अपना जीवन पालन करते हैं, उनका सपना है कि हमारे हाथ से बना हुआ एक कप चाय पीएम नरेंद्र मोदी जी पियेंगे तब मेरा सपना जाकर के पूरा होगा।आपको बता दें कि यह सपना लेकर 7 सालों से जहां मोदी जी का कार्यक्रम होता है वहां अपने शरीर पर टैटू बनाकर के चाय बेचने के लिए चले जाते हैं।इसी तरह एक जीता जागता उदाहरण जमुई जिला में देखने को मिला जहां की 4 अप्रैल को मोदी जी का सभा होनी हैं उसी जगह पर मुजफ्फरपुर से चलकर मुकेश सहनी अपने शरीर पर पूरी टैटू बनाकर यहां भी अपना सपना पूरा करने के लिए चाय लेकर आए हैं।अब देखना है कि मुकेश साहनी का यह सपना कब तक पूरा हो पाता है।