बंद पड़े दो हजार के नोट के साथ 14 हवाला कारोबारी गिरफ्तार,मिलेट्री इंटेलिजेंस टीम ने इस तरह किया पर्दाफाश


पटना(बिहार)।लोकसभा चुनाव 2024 के तिथि का ऐलान हो चुका है,वहीं चुनाव के पहले हवाला का कारोबार करने वाले 14 लोगो को लाखों रुपए के साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस ने हिरासत में लिया है।यूपी के लखनऊ से मिलिट्री इंटेलिजेंस को इनपुट हवाला कोरोबरियो के बारे में मिला था।इसी इनपुट के आधार पर पटना रूपसपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर लखनऊ मिलेट्री इंटेलिजेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।इनके पास से लगभग 9 लाख 74 हजार रुपये के बंद 2000 के नोट भी बरामद हुए है।सूचना मिलने के बाद जब रूपसपुर पुलिस और लखनऊ मिलेट्री इंटेलिजेंस की टीम पटना पहुंची,तो पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित दी हेरीटेज अपार्टमेंट के कमरा संख्या 208 से कुल 14 लोगों को हिरासत में लिया है।इन लोगो के पास से लगभग 9 लाख 74 हजार रुपये के बंद 2000 के नोट को भी बरामद किया है,साथ ही 11 मोबाइल और एक चार पहिया वाहन को भी बरामद किया गया है।●बताया जा रहा है की 9 करोड़ की डीलिंग होनी थी●फिलहाल गिरफ्तार लोगो से पूछताछ जारी है।वहीं बताया जा रहा है की 9 करोड़ की डीलिंग होनी थी हालांकि छापेमारी के दौरान 9 लाख 74 हजार रु के नोट ही बरामद हो पाए है।फिलहाल इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों से पटना के रूपसपुर थाने की पुलिस और मिलेट्री इंटेलिजेंस की टीम की पूछताछ कर रही है।