हार्स ट्रेडिंग मामला:2016 राज्यसभा चुनाव की क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई 6 अप्रैल को होगी


रांची(झारखंड)।राज्यसभा चुनाव में हार्स ट्रेडिंग का मामला वर्ष 2016 का है।इस संबंध में रांची के जगन्नाथपुर थाना में 2018 में मामला दर्ज हुआ था।इस मामले में तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार आरोपी बनाए गए थे।रांची पुलिस ने इस मामले में दो माह पूर्व क्लीन चिट दे दिया था।राज्यसभा चुनाव 2016 के मामले की पुलिस ने छानबीन की संबंधित लोगों से पूछताछ की।पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची की इस मामले में बहुत कुछ तथ्य नहीं है।मालूम हो राज्यसभा चुनाव में वोट को गठित रूप से प्रभावित करने का आरोप लगा है। 2018 में गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर ने मामला दर्ज कराया था।इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग में तत्कालीन झारखंड विकास मोर्चा की शिकायत पर कार्रवाई की थी।कोर्ट में 6 अप्रैल को इस क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई होगी।