Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई रसूखदारों की बिरसा मुंडा जेल में मनेगी होली

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

रांची(झारखंड)।नौकरशाह, नेताओं और रसूखदारों की होली अपने आप में अलग होती है।कहीं महंगे जाम छलकाए जाते हैं तो कही महंगे सिंगर होली के गीत गाते दिखाई देते हैं।गरीब लोगों और इन अमीरों की होली अलग-अलग होती है। लेकिन बात झारखंड की करें तो राज्य में कई वरिष्ठ अधिकारी से लेकर नेताओं की होली सलाखों के पीछे इस बार मनेगी।इसमें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल,छवि रंजन,विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,प्रेम प्रकाश समेत कई शामिल है।इनके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम,अमित अग्रवाल,दिलीप घोष,योगेंद्र तिवारी,सुनील यादव,टिंकल भगत,भगवान भगत,कृष्णा शाह,बच्चू यादव,दाहू यादव सहित 20 से भी ज्यादा लोग जेल में हैं।झारखंड में ईडी का अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है।●हेमंत सोरेन अपनों से दूर जेल में मनाएंगे होली●जमीन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।उनके जीवन की यह पहली होली होगी,जब वह अपनों से दूर होंगे।इसमें कोई शक नहीं की हेमंत सोरेन की छवि एक मिलनसार नेता के रूप में है। आम लोगों के बीच पिछले साल बजट सत्र के दौरान विधानसभा में आयोजित होली मिलन समारोह की चर्चा है,जब मुख्यमंत्री रहते हेमंत सोरेन ने कहा था कि पूरे वातावरण में खुशहाली का एक माहौल खड़ा हो रहा है।संभव है कि इस बार उनका संदेश उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के जरिए राज्यवासियों तक पहुंचे।हालांकि जेल मैन्युअल के हिसाब से केंद्रीय कारा में कैदियों के लिए हर त्योहार को मनाने की अलग से व्यवस्था होती है।विशेष भोजन का भी ख्याल रखा जाता है ताकि घर परिवार को कोई मिस ना करे।●पावर ब्रोकर्स प्रेम प्रकाश पर लगे हैं कई आरोप●पावर ब्रोकर्स प्रेम प्रकाश की जेल में यह दूसरी होली है।बिहार के सासाराम के रहने वाले प्रेम प्रकाश झारखंड में आईएएस अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी दखल देता था।पहले स्कूलों में मिड डे मील के लिए अंडा सप्लाई का काम करते थे।इनके घर से ईडी ने पिछले साल दो एके-47 बरामद की थी।प्रेम प्रकाश पर जमीन घोटाला,अवैध खनन का भी आरोप है। इनके खास सहयोगी कोलकाता का कारोबारी अमित अग्रवाल भी इसी मामले में जेल में बंद है। इनकी भी जेल में ही होली मनेगी।●मनरेगा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं पूजा सिंघल●2000 बैच की तेज-तर्रार आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले के मामले में ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।इन पर अवैध खनन का भी आरोप लगा है।गिरफ्तारी के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।जब उन्हें गिरफ्तार किया गया उस वक्त पूजा सिंघल खनन विभाग की सचिव थीं। वर्तमान में वह होटवार जेल में बंद हैं।पूजा सिंघल का भी जेल में यह दूसरी होली है।ये भी अपनों से दूर इस बार होली मनायेगी।●आईएएस छवि रंजन का विवादों से रहा है पुराना रिश्ता●रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को सेना की जमीन खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था।रांची उपायुक्त रहते छवि रंजन ने बड़े पैमाने पर फर्जी कागजात के आधार जमीन की खरीद-फरोख्त की।इनमें बरियातू स्थिति सेना की जमीन भी शामिल था। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन अपने कारनामों के कारण शुरू से ही विवादों में रहे हैं।उनका विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। 2015 में जब कोडरमा के डीसी थे तब उन्होंने मरकच्चो जिला परिषद डाक बंगला परिसर में लगे शीशम के पेड़ों को कटवा कर अपने घर मंगवा लिया था।छवि रंजन इस साल पहली बार जेल में होली मनाएंगे।●माइनिंग स्कैम का किंगपिन पंकज मिश्रा की जेल में मनेगी होली●पंकज मिश्रा को दो साल पहले 19 जुलाई, 2022 को जेल में बंद है।पंकज मिश्रा झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बेहद खास रहे हैं।ईडी अपनी चार्जशीट में पंकज मिश्रा को माइनिंग स्कैम का किंगपिन बता चुकी है। 2022 में आठ जुलाई को साहिबगंज में पंकज मिश्रा सहित 18 लोगों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।पंकज के सहयोगियों के ठिकानों से 5.34 करोड़ कैश मिले थे। आरोपियों के बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपए भी जब्त किए गए थे।ईडी ने जांच में पाया कि साहिबगंज में लीज से अधिक जमीन पर पत्थर खनन किया गया।यही नहीं उन पहाड़ों को भी खोद डाला गया,जिनकी लीज नहीं हुई थी।इन सभी पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी साबित हुआ था।साहिबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन पर पंकज मिश्रा का सीधा नियंत्रण था।उसके संरक्षण में ही अवैध खनन और परिवहन होता था।इसके बदले पंकज मिश्रा मोटी रकम वसूलता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद