जमुई,बिहार के लाल वीरेंद्र यादव ने 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता


●अंडर 16 आयु वर्ग में 69.54 मीटर भाला फेंक कर रचा नया कीर्तिमान,पिछला रिकार्ड 62.75 मीटर का था●38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में बिहार के खिलाड़ियों का दबदबा जारी●
पटना(बिहार)।कोयम्बटूर,तमिलनाडु में 7 से 10 नवम्बर तक चल रहे 38 वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में जमुई,बिहार के होनहार खिलाड़ी वीरेंद्र यादव ने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के अंडर 16 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि वीरेन्द्र यादव ने 69.54 मीटर भाला फेंक कर नया रिकार्ड बनाया है,इसके पहले 62.75 मीटर का रिकार्ड था।यह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी है और भविष्य में इससे काफी संभावनाएं हैं।बिहार भी राष्ट्रीय स्तर पर एक और नीरज चोपड़ा तैयार करने की क्षमता रखता है।बिहार में खेल आंदोलन अपनी नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।वीरेंद्र यादव की बिहार को गौरवान्वित करने वाली इस स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव पंकज राज ने उन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।