समस्तीपुर में CSP संचालक से हथियार के बल पर लूट, 2 लाख लेकर फरार हुए लुटेरे


पटना ब्यूरो।समस्तीपुर में लूट की घटना सामने आई है।जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शम्भू पट्टी में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट की और फरार हो गए।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।सूचना पर कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कर्पूरी ग्राम थाना अंतर्गत शंभू पट्टी के सीपीएस संचालक से बाइक सवार 3 लुटेरों द्वारा 2 लाख की लूट की है।मामले में थाना द्वारा पूछताछ कर छापामारी की जा रही है।बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे सीएसपी के अंदर घुस गए। जिसके बाद हथियार का भय दिखाकर काउंटर के अंदर रखे 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाया गया लेकिन जब तक लोग जुटते तब तक लुटेरे मौके से फरार हो गए।वहीं इस घटना की सूचना कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस को दी गई।कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।