जमुई में जनता दरबार का आयोजन


पटना(बिहार)।जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार,समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर जिले के सूदूर एवं नक्सल प्रभावित इलाकों के गांवों से आए ग्रामीणों से भेंट कर रहे हैं।जिलाधिकारी श्री कुमार यहां सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना की जा रही है वही उक्त निर्णय को जनहित में माना जा रहा है।जिलाधिकारी श्री कुमार ने इसी संदर्भ में सूदूर नक्सल प्रभावित बरहट प्रखंड क्षेत्र के गुरमाहा एवं चोरमारा सहित अन्य कई गांवों से आए हुए ग्रामीणों से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा,शिक्षा,पेयजल,बिजली आदि की हकीकत से अवगत हुए।उन्होंने मौके पर इनसे जुड़े समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने का उन्हें आश्वासन दिया।बताते चलें कि जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्य दिवस को अपराह्न एक बजे से दो बजे तक आम लोगों से बातचीत कर उनके द्वारा बताए गए समस्याओं का निदान किए जाने का निर्णय लिया है।उन्होंने जिले के सभी धर्म,वर्ग और सभी समुदाय के लोगों से मिलकर उनकी कठिनाइयों को विधि सम्मत ढंग से दूर किए जाने की बात कही।जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी रखें और जागरूक रहकर इसका समुचित लाभ उठाएं।