कालकोठरी की काली दीवार के अंदर मनेगी पूजा सिंघल की दिवाली,सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

रांची(झारखंड)।झारखंड में मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। पूजा सिंघल की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने अपना पक्ष रखा।वहीं ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने बहस की।पूजा सिंघल की तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट से पूजा सिंघल को बेल देने का आग्रह किया।जिसका ईडी के अधिवक्ता ने विरोध किया।इसके बाद न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 2 दिसंबर को निर्धारित की है। यानी अब पूजा सिंघल की दिवाली जेल में ही बीतेगी। बता दें कि पूजा सिंघल फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद है।●पिछले साल 11 मई को किया गया था गिरफ्तार●मालूम हो की इससे पहले पूजा सिंघल की बेटी के इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में 11 मई को पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुई थीं। 6 मई,2022 को उनके आवास और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर छापेमारी की गई थी।जिसमें ईडी को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सुमन कुमार सिंह के आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपए बरामद हुए थे।

