देवघर और गोड्डा में IT की दबिश जारी,कई जमीन कारोबारी और व्यापारियों के ठिकानों पर चल रही रेड

रांची(झारखंड)।बाबा नगरी देवघर और गोड्डा जिले में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दस्तक दे दी है।सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में टीम के अधिकारी छापेमारी कर रहे है।देवघर की बात करें तो यहां पर आईटी ने देवघर और जसीडीह के आधा दर्जन से अधिक जमीन कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।जिनके आवास और प्रतिष्ठा में टीम की छापेमारी चल रही है उसमें महेश लाठ,सुशील सुल्तानिया,उमा शंकर सिंह,ब्रजेश राय,संजय मालवीय,राज नारायण खवाड़े,संज्यानंद झा,नंद किशोर दास और महेश मिश्रा के नाम शामिल हैं।इन सभी लोगों के घरों के साथ प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है।आईटी की टीम ने आज सुबह करीब 5 बजे से ही इनके आवासों और कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जिन लोगों के घरों में आज आईटी की टीम छापेमारी कर रही है उन सभी के संबंध जमीन से जुड़े हुए है।हालांकि अबतक इसका खुलासा नहीं हो पाया है मगर आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईटी की टीम जमीन कारोबारियों के घरों और कई ठिकानों पर छापेमारी लगातार यह छापेमारी कर रही है।●गोड्डा में कारोबारी मुकेश बजाज के घर पर रेड●इधर गोड्डा जिला में भी इनकम टैक्स ने दबिश दी है।आपको बता दें,गोड्डा में कॉन्ट्रैक्टर मुकेश बजाज के घर में टीम ने छापा मारा है।बताया जा रहा है कि मुकेश बजाज बड़े कारोबारी में से एक हैं।सुबह छापेमारी के दौरान टीम की तरफ से उनके घर को सील कर दिया गया है।मुकेश बजाज का घर शहर के लहेरी टोला मोहल्ले में है।यहां पर सुबह से ही 10 से 12 की संख्या मे इनकम टैक्स के अधिकारी मौजूद है।इनकम टैक्स की टीम ने मुकेश बजाज के दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बजाज के घर को पुलिस बल के जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया है।वहीं आईटी के अधिकारियों द्वारा घर के अंदर पूछताछ की जा रही है।हालांकि जो अधिकारी छापेमारी की टीम में शामिल है वे कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं।