धनबाद:विकास सिंह पुलिस रिमांड पर,प्रिंस खान गैंग की अबूझ पहेली से उठेगा पर्दा

धनबाद ब्यूरो(झारखंड)।प्रिंस खान गैंग के “स्लीपर सेल”धनबाद के अंबिकापुरम निवासी विकास सिंह को गोविंदपुर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।कोर्ट से पुलिस को 48 घंटे का रिमांड मिला है। गोविंदपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अदालत ने विकास सिंह को पूछताछ के लिए 48 घंटे की रिमांड पर देने का आदेश दिया हैं।उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही उसे रिमांड पर लेकर चली गई।गोविंदपुर थाना में विकास सिंह सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।गोविंदपुर थाने में इंस्पेक्टर की शिकायत पर 2 अक्टूबर 2023 को प्राथमिकी हुई थी।छाताबाद के नसीम अंसारी,गिरिडीह का सद्दाम अंसारी,सिजुआ का राजू अंसारी,बंगाल निवासी शंकर साव,अंबिकापुर निवासी विकास सिंह,वासेपुर का प्रिंस खान उर्फ़ हैदर अली उर्फ़ छोटे सरकार,गोपी खान एवं अन्य के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ था।●विस्फोटक पदार्थ रखने का भी विकास सिंह पर आरोप●विस्फोटक पदार्थ रखने का भी विकास सिंह पर आरोप है।कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए धनबाद पुलिस विकास सिंह तक पहुंची और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया था कि वह प्रिंस खान गैंग के साथ मिलकर पैसे कमाए हैं और वह पैसे रिश्तेदारों को कारोबार करने के लिए दे दिए है।जो भी हो पुलिस रिमांड पर लेकर प्रिंस खान के गैंग के लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।इस अभियान में पुलिस को तब एक बड़ी सफलता मिल गई थी,जब मेजर के नाम से लोगों को धमकाने वाले नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।●2015 में पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था मेजर●मेजर के नाम से आतंक मचाने वाला कतरास का रहने वाला नसीम अंसारी ने स्वीकार किया था कि वह पहले वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के लोहा स्क्रैप के ऑक्शन कारोबार में लोडिंग मुंशी का काम करता था।वर्ष 2008 में पड़ोस के ही फिरोज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।वर्ष 2008 में हत्या होने के बाद वह 4 साल तक जेल में रहा।इस मामले में उसे 20 साल की सजा हो गई।उसके बाद वह हजारीबाग जेल में शिफ्ट हो गया।वर्ष 2015 में पैरोल पर बाहर आया और भाग कर दिल्ली चला गया।उसके बाद वर्ष 2021 में वह अपने ससुराल साउथ आसनसोल में छिप कर रह रहा था।वह अपना नाम बदल दिया था।बदले नाम पर आधार कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक बनवा लिया था।धनबाद एसएसपी ने विकाश सिंह की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि कुल चार लोगो की गिरफ्तारी की गई है।इनके पास से आधा दर्जन हथियार,कारतूस,कुछ नगदी भी बरामद किये गए है।