हनुमानगढ़,अलवर,चूरू और झालावाड़ में पुलिस ने 28.10 लाख रुपए की सन्दिग्ध रकम व 3 लग्जरी गाड़ियां की जब्त

जयपुर 21 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के मध्य नजर प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हनुमानगढ़,अलवर,चूरू और झालावाड़ में पुलिस ने 28.10 लाख रुपए की सन्दिग्ध रकम व 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की है।हनुमानगढ़ जिले के टाउन एसएचओ मय टीम द्वारा शेरगढ़ तिराहे पर नाकाबंदी में एक गुजरात नंबर की कार से 8 लाख 10 हजार बरामद किये। कार सवार विक्रम सिंह व ध्रुव भाई निवासी भावनगर गुजरात और लालबाबू यादव निवासी बलिया उत्तरप्रदेश द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर एफएसटी टीम द्वारा कार और रकम को जप्त किया गया।जिले के गोलूवाला थानधिकारी अजय कुमार की टीम ने नाकाबन्दी में 5.5 लाख की सन्दिग्ध रकम जप्त की।झालावाड़ जिले की थाना डग व एफएसटी टीम ने सुवासरा रोड पर उमरिया नाका पर नाकाबंदी में मध्य प्रदेश नंबर की एक मारुति स्विफ्ट कार से 9 लाख रुपये बरामद किये।कार चालक किशोर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर रकम और कार जप्त की गई।चुरू जिले की हमीरवास एसएचओ राजेश कुमार मय टीम व एफएसटी टीम ने थिरपाली टोल नाका पर चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार चालक किशोर के पास से 2 लाख बरामद किये।कार सवार राम सिंह जाट निवासी थाना मंडेला जिला झुंझुनू द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर रकम जप्त की गई।इसी प्रकार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी में बड़ौदा मेव थानाधिकारी ताराचंद शर्मा द्वारा बोलोरो गाड़ी से 3.50 लाख रुपए की सन्दिग्ध रकम बरामद की गई।कार सवार श्रद्धानंद गर्ग द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने और गाड़ी के कागज नहीं दिखाने पर बोलेरो और रकम जप्त की गई।

