एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी:कल से राजधानी में टीमों का आगमन शुरू,होम ग्राउंड पर झारखंडी बेटियां दिखाएंगी अपना जौहर

रांची(झारखंड)।देश में पहली बार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी करने का मौका झारखंड को भी दिया गया है।जो रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्स स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेला जाएगा,तो वहीं कल से राजधानी में टीमों का आगमन शुरू हो जाएगा।फिलहाल खिलाड़ियों के आगमन को लेकर सारी जरूरी तैयारियां पूरा कर ली गई है।●होम ग्राउंड पर सलीमा,संगीता और निक्की दिखाएंगी अपना जलवा●बता दें कि इस चैपियिंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें झारखंड की तीन बेटियां संगीत,सलीमा और निक्की को शामिल किया गया है।ऐसे में उनके लिए यह पल काफी खास माना जा रहा है।क्योंकि ये तीनो खिलाड़ी पहली बार अपने होम ग्राउंड में अंतराष्ट्रीय मैच खेलेंगी,तो वहीं दर्शकों के लिए भी यह काफी अलग होगा कि जिन्हें वह टीवी में खेलते हुए देखते थे उन्हें वह अपने सामने खेलते हुए देखेंगे।●मैच देखने के लिए कोई शुल्क नहीं●वहीं आपको बता दें कि इस पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में कोई शुल्क नहीं लगेगा।इसका मतलब आपको मैच देखने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं होगी।गेट नंबर तीन और चार से दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा यह प्रवेश पहले आओ,पहले पाओ की तर्ज पर होगा।