नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के दौरान अलवर पुलिस ने 24.95 लाख नगद रकम समेत दो ट्रक व कार की जब्त

अलवर 20 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव के मध्य नजर नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के दौरान जिले की लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ थाना पुलिस की टीम ने कुल 24 लाख 95 हजार रुपये नगद समेत दो ट्रक व एक क्रेटा कार जब्त की है।इस बारे में आयकर विभाग को सूचना दी गई है।एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मध्य नजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मादक पदार्थ,अवैध शराब व अवैध कैश की जब्ती के लिए नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सीओ कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में एसएचओ श्रीराम मीणा द्वारा शुक्रवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 16 लाख 50 हजार और दूसरे ट्रक से 7 लाख रुपये बरामद किये।ट्रक सवार मुबीन कुरैशी(29)और आरिफ कुरैशी निवासी मानोता थाना पुन्हाना जिला नुहू मेवात द्वारा कैश और दोनों ट्रकों के कागजात के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जाने पर जप्त किये गये।एसपी शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार गोविंदगढ़ थाना अधिकारी हितेश शर्मा की टीम द्वारा पुलिस चौकी नसवारी के पास नाकाबंदी में एक क्रेटा कार को रोका गया।चालक मुस्ताक खान(35)निवासी गन्दीका थाना गोविंदगढ़ के पास 1 लाख 45 हजार रुपये नकद मिले।सन्दिग्ध रकम के संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कैश और वाहन जप्त किया गया।

