8 दिनों के ईडी रिमांड पर योगेंद्र तिवारी,अब शराब घोटाला मामले में उगलेगा कई राज


रांची(झारखंड)।चर्चित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया हैं।आपको बता दें कि ईडी की तरफ से 14 दिनों के रिमांड की मांग की गई थी।लेकिन कोर्ट ने 8 दिनों की रिमांड दी है। शनिवार से ईडी योगेंद्र तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।वहीं आज की रात उन्हें बिरसा मुंडा जेल में ही बितानी होगी।●गुरुवार शाम ईडी ने किया था गिरफ्तार●
बता दें कि झारखंड में शराब घोटाले की जांच करते हुए ईडी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने गुरुवार देर शाम योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है।बताते चलें कि ईडी ने शराब घोटाले की जांच करते हुए बीते 23 अगस्त को 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। उन ठिकानों में योगेंद्र तिवारी के देवघर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई थी।बता दें कि योगेंद्र तिवारी पर इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगा है।