पुलिस के गिरफ्त में फंसे तीन अपहरणकर्ता,20 लाख की मांगी थी फिरौती


रांची(झारखंड)।एक युवक के अपहरण वाले मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से इन आरोपियों को पकड़ा गया है।आरोपियों ने युवक को छोड़ने के बदले में 20 लाख की फिरौती की मांग की थी। साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।●गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी दिया साथ●14 अक्टूबर को राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण प्यारपुर निवासी कमाल हुसैन उर्फ कमाल शेख उर्फ कामू शेख (30)का अपहरण कर लिया गया था।जिसके बाद फिरौती की रकम में 20 लाख रुपयें की मांग की गई थी। 17 अक्टूबर को इस मामले में अपहृत के पिता लतीफ शेख के आवेदन पर राधानगर थाना में कांड संख्या 150/23 दर्ज किया गया था।जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था।जिसके बाद पुलिस ने अपहृत युवक को पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिला से बरामद कर लिया गया था। इस मामले में विजय चौधरी, इमरान शेख और रुहल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।इनके अलावा इस वारदात में शामिल अन्य चार बदमाश फरार हैं जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।