लातेहार में जेजेएमपी का इनामी नक्सली गिरफ्तार
1 min read

रांची(झारखंड)।नक्सलियों की सल्तनत उखाड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान उसके हाथ सफलताएं भी लग रही है। इसी कवायद में लातेहार पुलिस ने एक इनामी नकस्ली को धर-धबोचा हैं।इसके साथ ही उसके एक साथी को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल की।●गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई●शुक्रवार को लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना नक्सलियों को लेकर मिली थी।पुलिस ने हेरहंज थाना इलाके में छापेमारी करके जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर सुशील उरांव और दस्ता के सदस्य अमरेश उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।बताते चलें कि सुशील उरांव पर पांच लाख रुपए का इनाम रखा गया था,इसे एक कुख्यात नक्सली माना जाता रहा है।हेरहंज थाना के सिकिता गांव के पास ये नक्सली की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, एसपी अंजनी अंजन को इसकी सूचना मिली।इसके बाद मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार की अगुवाई में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के साथ छापेमारी की गई।नक्सली इस कार्रवाई से मोटरसाइकिल से भागने लगे, लेकिन,इसके बाद पुलिस ने दबोच लिया।पड़ताल में ये बात सामने आई कि गिरफ्तार नक्सली सुशील उरांव उर्फ बीरबल है,जिस पर सरकार ने पांच लाख रुपए इनाम रखा था।वही दूसरा पकड़ा गया सुशील उरांव का सहयोगी अमरेश उरांव है।●हथियार हुआ बरामद●मीडिया से बात करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुशील उरांव और अमरेश उरांव मनिका थाना क्षेत्र के मनधनियां गांव के रहने वाले हैं।एसपी ने बताया कि इनके पास से एके-47 राइफल, एक देसी कट्टा,82 गोलियां समेत कई मोबाइल और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई।गिरफ्तार नक्सली के ऊपर लातेहार,गढ़वा,पलामू और चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 मामले दर्ज है।ये मुख्यतः मनिका और आसपास के इलाके में काफी एक्टिव रहते थे।दोनों नक्सलियों से पूछताछ मे कई अहम चीजों के बारे में पता चला है।उम्मीद जताई जा रही है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामले का खुलासा होगा।इसके साथ ही कई अन्य जानकारियां भी हाथ लगेगी।जिससे पुलिस की टीम का काम आसान होगा।